Friday, June 10, 2016

दो लब्ज़ों की है दिल की कहानी......

एक हुये अर्नेस्ट हेमिंग्वे  एक दिन टाइम पास कर रहे थे रेस्तरां में और पी रहे थे ...... मुस्कुराईये नहीं  कोल्ड ड्रिंक ,दोस्त-यार भी थे।  निठ्ले बैठे-बैठे क्या करें सो भाई बहनों बातों-बातों में शर्त लगी कि वे मात्र 6 शब्दों में पूरी कहानी कह सकते हैं। उन्होंने कर दिखाया और जीत गए।
दखो कतनी सुन्दर  कहानी कहे है हेमिंगे साहब मतबल हेमिंग्वे साहब
कहानी के 6 शब्द थे : "For sale: baby shoes; never worn."
कतनी सहात्यिक बन पढ़ी है कहानी ।
#sixwordstory को फ्लैश फिक्शन या सडन फिक्शन भी कहा जाता है। सामान्य अवधारणा है कि न्यूनतम शब्दों में एक कहानी को बताने की कोशिश 'फ्लैश कथा' कहलाती है।
हम छह शब्दों में कहानी क्यों कहें बताओं जब दो लब्जों में दिल की कहानी कहा सकते है
दो लब्ज़ों की है दिल की कहानी  या है मोहब्बत या है.......।
#बक्श दो हमें

3 comments:

  1. प्रेम है .... ये ही इक कहानी है डेढ़ शब्दों की ... और इसमें पूरा संसार समाया हुआ है ...

    ReplyDelete