Friday, April 10, 2015

संभावनाओं के गीत



तुम्हे सुना था मैं ने
सावन की गीली हवाओं में
जब रोपती थी तुम कोई गीत नया
जब साँझ पड़े अँधेरा हाथ पसारे
भर रहा होता बाँहों में दिन को 
दिया जला प्रकाश को रस्ता दिखाती
वो तुम ही थी
अशोक को साक्षी बना
अस्तित्व की रक्षा करती
वो भी तुम थी
इतिहास में मानवता की लाज बचाती
तुम ही थी कोई और नहीं
फिर आज तुम क्यों भूल बैठी हो खुद को
तोड़ दो वक्त की बाड़ें
बिछा लो समय को अपने लिए
विकसित करो अपने अन्दर
जीवन कर्म का सौन्दर्य
फिर से सुनाओ संभावनाओं के गीत

No comments:

Post a Comment